लखनऊ। यहां के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हए रवींद्र जड़ेजा के नाबाद 57 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी लखनऊ ने 19 ओवर में 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखनऊ की ओर से राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 135 रिनों की साझेदारी की। केएल राहुल ने 82 रन और डिकॉक ने 54 रन बनाए।
मोहसिल खान ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर सचिन रवींद्र को आउट कर दिया। रचिन बिना खाता खोले ही मैदान से चले गए। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को क्रीज पर भेजा। जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। इसी बीच क्रुणाल पांड्या ने रहाणे को आउट करके साझेदारी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। चेन्नई ने 90 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।