वडोदरा। महिसागर नदी में स्थानीय तैराक देवदूत बनकर एक परिवार के 4 सदस्यों की जान बचाई है। महिसागर नदी के किनारे ठेले पर नाश्ता, फूल बेचने वाले स्थानीय तैराक नदी में डूबने वालों की अक्सर जान बचाते रहते हैं। नंदेसरी पुलिस थाने में एसीपी डीजे चावड़ा और पुलिस इंस्पेक्टर स्वप्निल पंड्या ने जनसेवा करने वाले 23 तैराकों को सम्मानित किया था। स्थानीय तैराक अब तक 150 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं। इसके अलावा नदी से 400 से ज्यादा शव बाहर निकाले हैं।
दो दिन पहले ही परिवार के 4 सदस्य महिसागर नदी में स्नान करते समय डूबने लगे थे। स्थानीय तैराकों ने सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी।