बिजनौर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर स्काॅर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई आैर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया।
जीतपुर पलड़ी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय अंकुश पुत्र भगवानदास अपनी पत्नी भारती के साथ बाइक पर बिजनौर में दवा लेने जा रहे थे। नगीना मार्ग पर सामने से आ रही स्काॅर्पियो कार ने अंकुश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंकुश और उनकी पत्नी सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी भारती घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंकुश की तीन साल पहले भारती से शादी हुई थी। अंकुश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।