नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है- ऑपरेशन लोटस को पूरा करने के लिए फर्जी केस बनाकर मंत्रियों, विधायकों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिलने जा रहा हूं।
जानकारी के अनुसार ईडी ने वक्फ बोर्ड में हुई अनियमितताओं को लेकर दिनभर पूछताछ करने के बाद देर रात अमानुत्लाह खान को गिरफ्तार किया। अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था।