सूरत। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सूरत में पास नेता अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश और धार्मिक मालविया ने अपना इस्तीफा इशुदान गढवी को भेज दिया है।
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अल्पेश कथीरिया के भाजपा में शामिल हाेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, अल्पेश कथीरिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। अल्पेश कथीरिया ने आप से इस्तीफा देकर लेउवा पाटीदार की सबसे बड़ी संस्था खोडलशाम में जुड़कर जनसेवा करने का निर्णय लिया है।