जूनागढ़। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन-पत्र भरने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को जूनागढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हीरा जोटवा ने नामांकन-पत्र भरा। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर और गिर-सोमनाथ के विधायक विमल चूडासमा के बीच कहासुनी हो गई।
कांग्रेस उम्मीदवार हीरा जोटवा नामांकन-पत्र भरने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे, उनके साथ कांग्रेसी विधायक विमल चूडासमा भी थे। इसी बीच सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर ने विमल चूडासमा की कार को बीच में ही रोक दिया। इसी बात को लेकर विधायक सब इंस्पेक्टर पर भड़क गए। विधायक चूडासमा ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं, मुझे डीएसपी भी नहीं रोक सकते हैं। कायदे में रहकर अपनी नौकरी करो। गाड़ी रोकने के लिए अगर कोई परिपत्र हो तो दिखाओ।
कांग्रेस उम्मीदवार हीरा जोटवा नामांकन-पत्र भरने से पहले भवनाथ महादेव और राधा दामोदरजी के दर्शन किए थे। इसके बाद दोमडिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया था।