वडोदरा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार वडोदरा में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। 42 डिग्री तापमान में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। शहर में 30 स्थानों से निकली शोभायात्रा और राम की झांकी में हजारों लोग शामिल हुए।
यहां के सर्वाधिक संवेदनशील फतेपुरा में गणेश मंडल की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। केसरिया ध्वज और भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ निकली शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
गौरक्षा समिति की आेर से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। यह प्रतापनगर, चोखंडी, मांडवी, लहरीपुरा से होते हुए लालकोर्ट के पास श्रीराम मंदिर में समाप्त हुई।
विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल की ओर से सलाटवाडा से शोभायात्रा निकाली गई। यह छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से कोठी चौराहा, सूर्य नारायण बाग, खारीवाव रोड, जम्बू बेट, बंबाखाना चौराहा, नवरंग रोड, जुबलीबाग से भक्ति सर्किल, गांधीनगर गृह से लहरीपुरा पहुंची। इसके अलावा भायली इलाके में भी भगवान श्रीराम की झांकी निकाली गई।
रामनवमी पर हनुमान मंदिरों में भारी भीड़ रही। शहर में शोभायात्रा के अलावा कालाघोडा, पत्थर गेट, अहमदाबादी पोल और मकरपुरा के प्रसिद्ध राममंदिर समेत हरणी भीड़भंजन हनुमान मंदिर, कालाघोडा पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिरों में धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाया गया।