सूरत। रामनवमी पर तेलुमू समाज ने भगवान राम और सीता की शादी के उत्सव के रूप में मनाया। रापोलु बुच्चिरामुलु ने बताया कि तेलुगु समाज में
इसे “रामसीता कल्याण महोत्सव’ के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान सूरत शहर के मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात हाउसिंग बोर्ड, बालाजी नगर, सहजानंद सोसाइटी, कल्पना सोसाइटी, कैलाश नगर, हनुमान मंदिर और मीठी खाड़ी में राम-सीता के विवाह का भव्य आयोजन किया गया था। रामनवमी पर राम-सीता की विधि-विधान से शादी करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। तेलुमु समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीदासारी श्रीनिवास, पामु वेणु, रापोलु बुच्चिरामुलु, कुसुमा श्रीनिवास, कोदुनुरी श्रीनिवास, मोहन ताटीमापुला, रापोलु कृष्णा, कोंगा बिक्षपति, एल्गम श्रीनिवास, वेणु मारा, गुंडू विश्वनाथम, दासरी सूर्यनारायण, कोमटी श्रीनिवास और प्रसाद बुधारपु समेत तेलुगु समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।