गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं की पूजा की। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में
नौ कन्याओं के पैर धोने के बाद उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराया। इसके बाद दक्षिणा देकर विदा किया। सीएम योगी ने मंदिर में करीबन एक घंटे तक पूजा की। पूजा से पहले योगी ने मठ में आने वालों से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ चैत्र और आश्विन मास की नवरात्रि पर कन्याओं का पूजन करते हैं। वह मुख्यमंत्री नहीं थे, तब भी इसी प्रकार नवरात्रि में मंदिर में परिसर में कन्याओं की पूजा करते थे।