अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 89 रन बनाया। जवाब में मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए संदीप वारियर ने 2 विकेट लिए. राशिद खान और स्पेंसर जोन्स ने 1-1 विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बहुत खराब रही और 30 रन ही चार विकेट गिर गए। इसके बाद एक-एक करके सब विकेट गिरने लगे और गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आठवें क्रम पर आए राशिद खान से सर्वाधिक 31 रन बनाए। राशिद के अलावा आैर कोई भी खिलाड़ी 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका। दिल्ली टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके। इशांत शर्मा और स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए। खलील अहमद और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
गुजरात टाइटंस ने अब तक छह में से 3 मैच में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली को छह में से केवल 2 मैचों में जीत मिली है।