वलसाड। रामनवमी पर वलसाड और वापी में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। वलसाड में रेलवे के पास रोकडिया हनुमान मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा स्टेशन रोड से होते हुए छीपवाड, तरियावाड, वीआईपी रोड, एमजी रोड और टावर से होते हुए कोसंबा रोड, दादिया फलिया, तीथल रोड पर डीएसपी कार्यालय के पास समाप्त हुई। वहीं, वापी में उत्तर भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा क्षत्रिय भवन से निकल कर वल्लभ नगर छीरी, हरिया हॉस्पिटल, रेमंड सर्किल, गुंजन, प्राइम सर्किल से होते हुए मोरारजी सर्किल के पास रामलीला मैदान में समाप्त हुई।
रामनवमी पर वलसाड और वापी में भगवान श्रीराम भी भव्य शोभायात्रा निकली
RELATED ARTICLES