नलबाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों को रामनवमी की बधाई दी। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। अभी कुछ मिनटों के बाद प्रभु राम का सूर्य तिलक करके, उनका जन्मोत्सव अयोध्या की पवित्र नगरी में, राम मंदिर में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर में सूर्याभिषेक के अद्भुत नजारे को अपने टैबलेट पर देखा। इस दौरान पीएम मोदी भावुक नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जूते उतारकर एक ओर रखे हुए थे और एक हाथ अपने सीने पर लगाकर रामलला की आराधना में लीन नजर आए।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर बताया कि उन्हें नलबाड़ी की सभा के बाद अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।
नलबाडी की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने “जय श्रीराम’ के नारे लगवाए। इस खास मौके पर उन्होंने फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब सूर्य देवता स्वयं प्रभु राम के जन्मदिन को मनाने के लिए किरण के रूप में उतर रहे हैं, पूरे देश में एक नया माहौल है और ये प्रभु श्रीराम का जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपने घर में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है। कार्यक्रम में मौजूद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन कर दी।