अहमदाबाद। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नडियाद के पास हाईवे पर जा रहे टैंकर के पीछे एक कार टकरा गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। भीषण हादसे के बाद अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौेके पर पहुंच गई।
हादसे का शिकार हुई कार नं. जीजे-27 ईसी 2578 अहमदाबाद पासिंग की है और गिरीश ब्रह्मभट्ट के नाम रजिस्टर्ड है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए।
कार टैक्सी पासिंग न होने के बावजूद ड्राइवर ने यात्रियों को बिठाया था। मृतक वडोदरा, अहमदाबाद, वलसाड, नडियाद, मुंबई और राजस्थान के हैं। अब तक छह मृतकों की पहचान हो चुकी है। जिसमें योगेश पुत्र नरेंद्र पंचाल(अहमदाबाद), नील कुमार पुत्र मुकेश भोजाणी(वडोदरा), जयश्रीबेन पत्नी मनोज मिस्त्री(वडोदरा), अमित पुत्र मनोज सोलंकी(वापी), शाहबुद्दीन अब्दुलशकर अंसार(मुंबई), सुरेन्द्र सिंह रावत(राजस्थान, ड्राइवर)।
खेड़ा जिले के एसपी राजेश गढवी ने बताया कि टैंकर अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ा था। इसी बीच यात्रियों को लेकर जा रही कार पीछे से टकरा गई। मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।