राजकोट। भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला मंगलवार को शुभ मुहूर्त में लोकसभा का नामांकन-पत्र भरेंगे। भाजपा की ओर से नामांकन-पत्र भरने की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, मोहन कुंडारिया डमी उम्मीदवार के रूप में परचा भरेंगे। संयोगवश यदि रूपाला का फॉर्म रद्द होता है तो मोहन कुंडारिया भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट रद्द होने की कोई उम्मीद नहीं है।
मंगलवार को सुबह 9:00 बजे भाजपा नेता और कार्यकर्ता याग्निक रोड पर जगनाथ महोदव मंदिर में इकट्ठा होंगे और वहां से विजय रैली निकालेंगे। भाजपा नेता रैली के स्वरूप में बहुमाली भवन तक जाएंगे। इसके बाद पुरुषोत्तम रूपाला कलेक्टर कार्यालय में जाकर अपना नामांकन-पत्र भरेंगे। रुपाला के नामांकन पत्र को लेकर राजकोट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।