सूरत। डिंडोली में मधुरम सर्किल के पास कैनाल रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि युवका का गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को कैनाल के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सुबह डिंडोली में मधुरम सर्किल के पास नहर के किनारे एक युवक का शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि नहर के किनारे एक युवक का शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल में रवाना कर दिया गया है। पुलिस की टीम मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है।