कांकेर। यहां के छोटेबेठिया इलाके में मंगलवार को बीएसएफ और डीआरजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 29 नक्सलियों को मार गिराया। बिनागुंडा एवं कोरोनार के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर डेढ़ से साढ़े चार बजे तक हुई कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। मारे गए नक्सलियों में उनका कमांडर व तथा ललिता भी शामिल हैं। दोनों पर 25-25 लाख रुपए का इनाम था। माड का नक्सली कमांडर राजू भी मारा गया है। वहीं, मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी के पैर में गोली लगी है। डीआरजी के दो जवानों के भी घायल हुए हैं। तीनों को रायपुर लाया गया है। नक्सलियों से सात एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास रायफल भी बरामद किए गए हैं।
बता दें, 2 अप्रैल, 2024 को बीजापुर में 13 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे। पिछले सप्ताह 9 और 10 अप्रैल को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और आइबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका नक्सलियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की रणनीति बनाने के लिए रायपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने 10 राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ ऑनलाइन बैठक भी की थी।