श्रीनगर। बटवार के पास झेलम नदी में एक नाव डूब गई। हादसे में 4 की मौत हो गई। नाव में 10 स्कूली छात्र समेत कई लोग सवार थे। इसमें से कई लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह गंडबल के नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव डूब गई। नाव में कई लोग सवार थे। इसमें ज्यादा स्कूल बच्चे थे। एसटीआरएफ की टीम ने नदी से चार शव बाहर निकाला है। इसके अलावा नदी में डूबे तीन लोगों को बचा लिया गया है। अभी भी कई लोग लापता हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नाव दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उपराज्यपाल की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। झेलम नदी में नाव दुर्घटना के बाद एसडीआरएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बचाव कार्य में जुट गई हैं। मार्कोस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।
मृतकों की शिनाख्त फिरदौसा(30), रजिया (18), शाबिर (23) और गुलजार (30) के रूप में की गई है।