गांधीनगर। ब्राजील के राजदूत केनेथ एच. दा नोब्रेगा ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात करके गुजरात के साथ ऑटो पार्ट्स, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात ऑटो हब के रूप में जाना जाने वाला राज्य है, ब्राजील के उद्योगपति ऑटो पार्ट्स सेक्टर में निवेश के लिए गुजरात आ सकते हैं।
ब्राजील के राजदूत केनेथ एच. नोब्रेगा ने बैठक में कहा कि जैव ईंधन प्रौद्योगिकी और बायोगैस क्षेत्र में ब्राजील की विशेषज्ञता को सही साझेदार की जरूरत है और वह इन क्षेत्रों में सहयोग के साथ आगे बढ़ने को उत्सुक है। ब्राजील में फार्मास्युटिकल सेक्टर के अलावा भारत और गुजरात की कुछ कंपनियां आईटी और एनर्जी सेक्टर में भी काम कर रही हैं।
ब्राजील के राजदूत नोब्रेगा ने भी माना कि ब्राजील कई वर्षों से ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को झेल रहा है और बेमौसम बारिश, भारी बारिश या सूखे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि और पशुपालन में अग्रणी ब्राजील द्वारा गुजरात से गिर गायों का आयात किया गया है। ब्राजील के राजदूत ने कहा कि गिर गायों की नस्ल ब्राजील में विकसित की गई है। मौजूदा समय में ब्राजील गुजरात में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सिमेन की 40,000 खुराक निर्यात करता है। बेहतर चारे की गुणवत्ता और नस्ल सुधार के कारण ब्राजील में दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एसजे. हैदर और नई दिल्ली में ब्राजीलियाई दूतावास के व्यापार और निवेश संवर्धन क्षेत्र के प्रथम सचिव वैगनर सिल्वा ए. एंट्यून्स भी मौजूद रहे।