ढाका। मंगलवार को ढाका में बस और पिकअप वैन की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच एक ही परिवार के थे। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा ढाका-खुलना हाईवे पर हुआ। मगुरा शहर जा रही बस सामने से पिकअप वैन से टकरा गई। घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में पिकअप वैन के ड्राइवर और क्लीनर की भी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।
बांग्लादेश में ढाका-खुलना हाईवे पर बस-पिकअप वैन भिड़ंत में 14 लाेगों की मौत
RELATED ARTICLES