पटना। पटना में मेट्रो का काम कर रहे क्रेन और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे। एक घायल की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा मंगलवार तड़के चार बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर क्रेन लेकर मौके से फरार हो गया। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है।
वाकया पटना में न्यू बाईपास के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है। यहां राम लखन पथ पर 16 अप्रैल को सुबह 3:44 बजे मेट्रो बाईपास पर काम कर रहे क्रेन से एक ऑटोरिक्शा टकरा गया। ऑटोचालक पुराने बस स्टैंड की आेर से 8 सवारियों को लेकर आ रहा था और क्रेन से टकरा गया। हादसा इतना भयंकर था कि ऑटो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।