सूरत। रविवार को उधना स्टेशन पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की अचानक भारी भीड़ जमा हो गई। उधना स्टेशन से सुबह 8.00 बजे रवाना होने वाली उधना-जयनगर अंत्योदय ट्रेन में जाने के लिए 7000 से अधिक यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को कतार में खड़ा करके ट्रेन में बिठाया। अंत्योदय ट्रेन रवाना होने के बाद करीबन 4 से 5 हजार यात्री स्टेशन पर ही छूट गए। इन यात्रियों को गांव पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग ने तत्काल दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की। रविवार को दो रेगुलर ट्रेन ताप्तीगंगा और उधना-जयनगर के अलावा दो स्पेशल ट्रेन उधना-जयनगर और भागलपुर एक्सप्रेस, दो अतिरिक्त ट्रेन उधना-जयनगर और सूरत-गोरखपुर से यात्रियों काे उत्तर प्रदेश-बिहार पहुंचाया गया। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया रविवार को उधना स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि हमने रेलवे मंत्री को घटना से अवगत कराकर 6 अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रविवार को एक ही दिन में स्पेशल और रेगुलर ट्रेन से करीबन 13 हजार से अधिक यात्रियों को पहुंचाया गया। उत्तरभारतीय यात्रियों की संख्या अधिक होने से रेलवेे विभाग रोजाना स्पेशल और अनारक्षित ट्रेन चलाएगा। अनारक्षित ट्रेन के टिकट के लिए स्पेशल काउंटर भी खोले गए हैं।