अहमदाबाद। गुजरात में गर्मी की शुरूआत से ही तापमान का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग ने देश में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। जून से सितंबर तक बेहतर बारिश हो सकती है। इस साल गुजरात में भी बेहतर बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार सीजन की कुल बारिश औसतन 87 सेमी के साथ 106% रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पांडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली और दमण-दीव में सामान्य से बेहतर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सामान्य बारिश हो सकती है।