संबलपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार शाम को एक बस ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई।हादसे में महिला समेत पांच लोगों की माैके पर ही मौत हो गई, जबकि 38 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीबन 55 लोग सवार थे। बस सभी यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया जा रही थी। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही से बस बाराबती चौक के पास ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने गैस कटर की मदद से बस की चादर को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।