सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास पुल पर रविवार को दोपहर में आगे चल रहे ट्रक से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। भीषण हादस में कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो बच्चे और तीन महिलाएं भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आग इतनी भीषण थी कि कार में सवार कोई कुछ भी नहीं कर सका। परिवार सालासर बालाजी दर्शन करके मेरठ वापस जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस अधीक्षक राम प्रताप बिश्नोई ने बताया कि मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियां, माता और काकी समेत 7 लोग शामिल हैं। सालासर पुलिया पर ओवरटेक करते समय कार अचानक आगे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। गैस पाइप फटने के कारण कार में भीषण आग लग गई। ट्रक में कपास के रोल लदे थे, इससे आग और तेजी से फैल गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश की, पर दरवाजा नहीं खोल पाए। लोगों की आंखों के सामने ही पूरा परिवार जिंदा जल गया।