मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार को तड़के दो अनजान लोगों ने फायरिंग कर दी। बाइक सवार दो हमलावरों के वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। हमलावरों की तस्वीर भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में सिर पर टोपी लगाए दो अनजान लोग दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं दोनों को सलमान खान के घर गोलियां चलाते हुए देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
बता दें, सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। गाेलीबारी में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के शामिल होने की बात सामने आई है। अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ये सिर्फ ट्रेलर है।
बता दें, रविवार को तड़के 4:51 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवाई फायरिंग हुई। गोलीबारी के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को फोन करके उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।