राजकोट। केंद्रीय मंत्री और राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूपाला के माफी मांगने के बावजूद क्षत्रिय समाज की नाराजगी कम नहीं हो रही है। जगह-जगह रूपाला का विरोध हो रहा है। इसी क्रम में रविवार, 14 अप्रैल को राजकोट में क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलेभर के क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार 14 अप्रैल को शाम 5:00 बजे राजकोट में महासम्मेलन आयोजित होगा। गोहिलवाड राजपूत समाज के अध्यक्ष वासुदेव सिंह गोहिल ने बताया कि राजकोट में आयोजित महासम्मेलन में भावनगर जिले की 11 तहसीलों के अलग-अलग गांवों से क्षत्रिय समाज के लोग महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। सुबह 10:00 बजे 50 से 60 बसों, 180 से 200 कार, 200 फोर व्हील से राजकोट रवाना होंगे।
तलाणा के क्षत्रिय समाज समाज के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि महासम्मेलन को लेकर युवकों में भारी उत्साह है। रविवार को राजकोट में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में क्षत्रिय समाज के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे। सौराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष राजभा गोहिल ने बताया कि महासम्मेलन में 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पदाधिकारियों को तहसीलवार लोगों को सभा में ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।