सापूतारा। डांग जिले में सापूतारा से शामगहान को जोड़ने वाले हाईवे पर शक्कर से लदा ट्रक गहरी खाईं में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
रविवार को तड़के महाराष्ट्र के सतारा से शक्कर लादकर एक ट्रक (नंबर- जीजे 19 यू 4485) गुजरात के खेड़ा की ओर जा रहा था। सापूतारा में शामगहान के पास यूटर्न पर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिर गया। भीषण हादसे में ट्रक ड्राइवर ईश्वर पुत्र धीरूभाई तरसरिया(मूल निवासी- कसाना, तहसील-महुआ, जिला-भावनगर) और क्लीनर संजय पुत्र सवजीभाई गोहिल(तहसील-महुआ, जिला-भावनगर) की केबिन में दबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने केबिन को काटकर दोनों के शव को बाहर निकाला।
सापूतारा में शक्कर से लदा ट्रक गहरी खाईं में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
RELATED ARTICLES