सूरत। स्कूलों में वैकेशन की घोषणा होते ही लोग परिवार के साथ गांव जाने लगे हैं। रविवार को उधना स्टेशन पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों भी भारी भीड़ होने से धक्का-मुक्की होने लगी। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए नवसारी के सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने रेलवे मंत्री से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की। रेलवे मंत्री ने स्थिति को देखते हुए 6 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
नवसारी के भाजपा सांसद सीआर पाटिल ने पत्रकार परिषद में कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे विभाग ने पहले ही 6 अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पाटिल ने कहा कि उधना स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेलवे मंत्री ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 6 अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है, इससे यात्रियों को भारी राहत होगी। पाटिल ने कहा कि उधना रेलवे स्टेशन से उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक ही ट्रेन थी। एक ही दिन में अचानक तीन-चार ट्रेन के यात्री एक साथ जमा हो गए। इससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई, मौके से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।