नई दिल्ली/अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 40 नेताओं के नाम हैं।
इसके अलावा नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, भारती पवार, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेन्द्र फडणवीस, मोहन यादव, हिंमत बिस्वा सरमा, के अन्नामलाई, मनोज तिवारी, विष्णुदेव साई और रत्नाकर भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजकोट के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, नितिन पटेलम, गोरधन झडफिया, भरत बोधरा, रजनी पटेल, रघु हुंबल, ऋषिकेष पटेल, कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरिया, हर्ष संघवी, आईके जाडेजा, प्रशांत कोराट, गौतम गेडिया, दीपिका सारादवा, रमीला बारा, राम मोकरिया, अल्पेश ठाकोर और परंदु भगत को शामिल किया गया है।