अहमदाबाद। आणंद एसओजी की टीम ने करमसद से एक युवक को 145 एक्टिव सिमकार्ड और 14 डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। युवक से पूछताछ करने के बाद सिमकार्ड बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके विद्यानगर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओजी की पूछताछ में आॅनलाइन गेमिंग के लिए सिमकार्ड दुबई भेजने के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। एसआेजी को खुफिया सूचना मिली की करमसद में रहने वाला चिराग पुत्र सुरेश सोलंकी एक्टिव सिमकार्ड दुबई भेजता था। एसओजी की टीम ने करमसद में रामदेवपीर मंदिर के पीछे सोमाभाई रेजिडेंसी में दबिश देकर चिराग सोलंकी को गिरफ्तार किया। एसओजी की टीम ने आलमारी से एयरटेल कंपनी के 145 एक्टिव सिमकार्ड बरामद किया है। एसओजी की पूछताछ ने चिराग ने बताया कि उसने नापाड गांव में रहने वाले समर शहीदखान राठौड और जेनुलआबेदीन रणजीत राठौड से 1250 रुपए में एक्टिव सिमकार्ड खरीदा था। इसे दुबई लेकर जैमिन पुत्र चिमन ठाकोर को बेचने की योजना बनाई थी। एसओजी की प्राथमिक जांच में पता चला कि एक्टिव सिमकार्ड दुबई में ऑनलाइन गेमिंग जोन और सट्टेबाजी में इस्तेमाल किया जाता था।
एसओजी की टीम ने चिराग को दुबई जाने से पहले ही गिरफ्तार किया
चिराग सोलंकी 145 एक्टिव सिमकार्ड लेकर दुबई जाने वाला था। दुबई जाने से पहले आणंद एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चिराग अब तक कितनी बार दुबई जा चुका है, एसओजी की टीम इसकी भी जांच करेगी। पुलिस की टीम पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।