गांधीनगर। राज्य में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। इन सबके बीच कांग्रेस के मीडिया संयोजक और प्रवक्ता मनीष दोशी ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और संसदीय प्रणाली का उल्लंघन करने के आरोप में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि शंकर चौधरी बनासकांठा से भाजपा उम्मीदवार रेखा चौधरी के लिए वाव और थराद में प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सबूत के तौर पर प्रचार करने का वीडियो भी दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में शंकर चौधरी चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी द्वारा 11 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत में आयोग से चौधरी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है और दावा किया कि संवैधानिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।
