कुल्लू। यहां के आनी उपमंडल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। राणाबाग-करशाला रोड पर चोईनाला में कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुल्लू जिले के एसपी डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार (40) पुत्र धर्मचन्द और सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम निवासी बिशल डाकघर डिगेढ, वीर सिंह (43) पुत्र मोती राम और संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल, निवासी खनेरी डाकघर डिगेढ के रूप में हुई है। आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है।