सूरत। लिंबायत के रंगीला नगर सब्जी मार्केट के बुधवार को देर रात गोडादरा में रहने वाले पॉकेटमार पर तीन लोगों ने बाइक तोड़ने की रंजिश में चाकू से हमला करके घायल कर दिया था। उसे इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लिंबायत पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का मूल निवासी रवि वाल्मीक आहिर उर्फ चीरो गोडादरा के मानसरोवर प्लॉट नं. 480/सी में पत्नी, माता और दो बच्चों के साथ रहता था। रवि बुधवार को दोस्तों के साथ लिंबायत के रंगीला नगर में गया था। रात करीबन 11:00 बजे हर्षल उर्फ दादू, मनोज उर्फ सत्तो और शिवा उर्फ बारापल्ली ने तलवार से रवि पर हमला करके घायल कर दिया था। रवि को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लिंबायत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जांच में पता चला कि रवि ने शिवा की बाइक तोड़ दी थी। इसी रंजिश ने शिवा ने दोस्तों के साथ रवि पर तलवार से हमला किया था। मृतक रवि की पत्नी पूनम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।