मंडप के कपड़े के काराेबार से जुड़े 300 व्यापारी फोस्टा में शामिल हुए
सूरत। गारमेंट और मंडप फेब्रिक के कारोबार को बढ़ाने के लिए शुक्रवार को फोस्टा (फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एन्ड टेक्सटाइल एसोसिएशन) के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सूरत क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष देव संचेती, गारमेंट एसोसिएशन के दिनेशभाई और उनकी कमेटी के सदस्यों ने सुरक्षित कारोबार के लिए फोस्टा से मदद मांगी।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि मंडप के कपड़े के कारोबार से जुड़े करीब 300 व्यापारी और गारमेंट से जुड़े 600 व्यापारियों ने अपने संगठन को फोस्टा का घटक बताते हुए फोस्टा में जुड़ने का समर्थन किया है।
हाल में कपड़ा बाजार के अलग-अलग संगठन फोस्टा से जुड़ने का समर्थन कर रहे हैं। कैलाश हाकिम ने कहा कि फोस्टा कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी घटकों को एक साथ लेकर पेमेंट समेत समस्याओं के निराकरण में सहयोग कर रहा है।