जामनगर। जाम्बुड़ा पाटिया से सचाना गांव जाते समय शाम को एक आईटेन कार और टेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार के अंदर बैठे चार युवकों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जीजी अस्पताल ले जाया गया। हादसा इतना भयानक था कि जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकालने के बाद कार की चादर काटकर अंदर से शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचकोशी ए. डिविजन की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि जामनगर के नजदीक जाम्बुडा पाटिया से सचाणा की ओर जाने वाले रास्ते पर शाम के समय स्पीड में आ रहे कच्छ के अनु ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक (नं. जीजे 12 बीवी 3071) ने सामने से आ रही आई-10 कार(नं. जीजे 10बीआर 3201) को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार की पिछली सीट पर बेहोश पड़े दो युवकों को बाहर निकालकर जीजी अस्पताल ले गए, जहां एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। कार की अगली सीट पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को बाहर निकालना मुश्किल था। घटना की सूचना मिलते ही जामनगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी की मदद से ट्रक में घुसी कार को बाहर निकाला गया। इसके बार कार की चादर काटकर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया।
मृतकों की पहचान विशाल पुत्र दीपक सरवैया (उम्र-35), साहिल पुत्र सुभाष लींबड(19), रोहित पुत्र डाह्याभाई(19) के रूप में हुई है। सभी गोकुल नगर के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल रोहित पुत्र नीतिन लींब (22)का अस्पताल में इलाज चल रहा है।