अहमदाबाद। निर्वाचन आयोग 12 अप्रैल को तीसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके साथ ही गुजरात में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन भर सकेंगे। 20 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।
भाजपा ने गुजरात में सभी 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 अप्रैल को गांधीनगर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 15 को पोरबंदर, केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला 16 को राजकोट, केन्द्रीय राज्य मंत्री देवुसिंह चौहाण 16 को नडियाद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी में नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गुजरात में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस को 24 और आप के हिस्से में दो सीटें आई हैं। कांग्रेस ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि चार सीटें राजकोट, अहमदाबाद पूर्व, मेहसाणा और नवसारी में उम्मीदवार घोषित करना बाकी है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भरूच में चैतर वासावा और भावनगर से उमेश मकवाणा को मैदान में उतारा है।
प्रदेश में 4.96 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
आखिरी मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 4करोड़, 96लाख, 22हजार, 162 वोटर्स पंजीकृत हुए हैं। इसमें 2करोड़, 55लाख, 43हजार, 670 पुरुष और 2करोड़, 40लाख, 76हजार, 974 महिला मतदाता हैं। गुजरात में 1518 थर्ड जेंडर हैं। 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 4लाख, 24हजार, 162 है। 18 से 19 साल के 11लाख, 32हजार, 880 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
तीसरे चरण में 94 सीटों पर 7 मई को होगा मतदान
तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा नगर हवेली और दमण- दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू एवं कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होगा।