अहमदाबाद। पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूपाला के माफी मांगने के बावजूद क्षत्रिय समाज की नाराजगी कम नहीं हो रही है। रूपाला मामले में विश्व हिन्दु परिषद का पहला बयान सामने आया है। विहिप ने दोनों पक्षों से समाधान करने की अपील की है। विश्व हिन्दु परिषद की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। दूसरी ओर विहिप के मंत्री अशोक रावल का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को विवाद का समाधान लाना चाहिए।
अशोक रावल ने कहा कि अभी जो हालात बने हुए हैं और जो बहस चल रही है, उसे देखते हुए विश्व हिन्दु परिषद दोनों पक्षों के बीच सुखद समाधान चाहता है। संत समाज भी यही चाहता है कि दोनों पक्षों में समाधान हो। क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने देश, राष्ट्र, समाज के लिए बलिदान दिया है। देश के लिए काम करने वाले ऐसा बोलेंगे तो ठेस पहुंचेगी यह स्वाभाविक है। रूपाला तीन बार माफी मांग चुके हैं, ‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’। हम श्रेष्ठ भारत की ओर बढ़ रहे हैं और रामराज्य की कल्पना साकार हो रही है, ऐसे में समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। अखिल भारतीय संत समाज के अध्यक्ष अविचलदास और महंत दिलीपदास के साथ विस्तृत चर्चा हुई, वह भी चाहते हैं कि विवाद का सुखद अंत हो।
