राजकोट। पुरुषोत्तम रूपाला का चुनाव प्रचार कर रहे राम मोकरिया ने ढोल बजाने वालों का उत्साह बढ़ाते हुए उन पर रुपए लुटाने के लिए जेब से 500 की गड्डी निकाली। ढोल बजाने वालों के ऊपर से घुमाकर उसे जेब में रख लिए और ढोलकियों को 50-50 और 100-100 के नोट थमा दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हाे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि रामभाई ने अच्छी व्यापारिक बुद्धि का इस्तेमाल किया।
चुनाव का मौसम है, अभी तो बहुत कुछ होने वाला है। ढोलकियों को रुपए देने की घटना काे हल्के-फुल्के मूड में बताना जरूरी लग रहा है। यह बात हर कोई जानता है कि नेता चुनाव में जो वादा करते हैं उसका दसवां हिस्सा भी बड़ी मुश्किल से पूरा करते हैं। पर, नोटों की गड्डी दिखाकर उसका दसवां हिस्सा देने का मामला तो पहली बार सामने आया है। कहा तो यह भी जाता है कि रामभाई मोकरिया बहुत दिलदार हैं…।