पीलीभीत। बरेली-हरिद्वार हाईवे पर दो बाइक के आपस में टकराने के बाद सड़क पर गिरे पांच लोगों को बेकाबू डंपर ने कुचल दिया। बाइक पर सवार पांच लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हाे गई और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करके रास्ते को खाली कराया।
हादसा गुरुवार को सुबह 10:30 बजे निसरा के पास हुआ। दो बाइक आपस में टकरा गई और उसके पर बैठे लोग सड़क पर गिर गए। इसी बीच सड़क पर आ रहा डंपर सभी को कुचतले हुए आगे निकल गया।
पुलिस ने बताया कि जहानाबाद के अडौली गांव के निवासी मोहम्मद उवैस अपनी पत्नी शाकिरा का इलाज कराने पीलीभीत जा रहे थे। दूसरी ओर पसियापुर गांव के आकिब खान ईद की नमाज पढ़ने के बाद मोटर साइकिल पर दोस्त अरबाज और शाहिद को बिठाकर आ रहे थे। दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गए और बाइक पर बैठे लोग सड़क पर गिर गए। इसी बीच तेजी से आ रहे डंपर ने सभी को कुचल दिया। एक साथ पांच लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अविनाश पांडेय मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया।