Monday, March 17, 2025
Homeसूरतसूरत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने स्काॅर्पियो रोककर तलवार से...

सूरत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने स्काॅर्पियो रोककर तलवार से युवक का हाथ और गला काट दिया

सूरत। सूरत में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उधना इलाके में दिनदहाड़े 37 साल के युवक की तलवार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हत्या की वारदात उधना इलाके में लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास हुई। मृतक भजनसिंह अपनी बहन से मिलने जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसकी स्काॅर्पियो को घेर लिया। भजनसिंह कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाश तलवार लेकर टूट पड़े। बदमाशों ने तलवार से पहले बायां हाथ और दाहिने हाथ की अंगुलियां काटी, इसके बाद गला काटकर हत्या कर दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक भजन सिंह (उम्र-37) परिवार के साथ वडोद गांव में रहता था। परिवार में उसकी माता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। भजन सिंह मीट का कारोबार करता था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया है।
पुलिस ने बताया कि चार बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। भाव सिंह(मृतक के काका), बलदेव सिंह, मोहन सिंह, कालू सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भजन सिंह का एक महीने पहले काका भाव सिंह के साथ झगड़ा हुआ था।
डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि मृतक भजन सिंह का एक महीने पहले कालू सिंह से झगड़ा हुआ था। भजन सिंह ने कालू को चाकू मारा था। इसी रंजिश में भजन सिंह की हत्या कर दी गई। भजन सिंह ने जैसे ही स्कॉर्पियो का दरवाजा खोला बदमाशों ने तलवार से उसका बायां हाथ काट दिया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच की जा रही है।

शहर में पिछले 10 दिनों में हत्या के 8 मामले
शहर में पिछले दस दिन यानी 1 से 10 अप्रैल तक की बात करें तो 8 हत्याएं हो चुकी हैं। जिसमें लिंबायत, वराछा, खटोदरा, महिधरपुरा, चौक बाजार, अलथाण, पुणा और उधना में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया। इसके अलावा अठवा, पूणा और सरथाणा में दुष्कर्म के 4, कापोद्रा, डिंडोली और पांडेसरा में छेड़छाड़ के तीन मामले सामने अाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments