Monday, March 17, 2025
Homeधर्म-समाजभीषण गर्मी में गरीब बच्चों को चप्पल बांटी गई, स्नेह चेरिटेबल ट्रस्ट...

भीषण गर्मी में गरीब बच्चों को चप्पल बांटी गई, स्नेह चेरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय कार्य

सूरत। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सूरत की एक सेवाकीय संस्था की ओर से स्लम इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए चप्पल का विरतण किया गया। तेज धूप से सड़क और जमीन इतनी गर्म हो जाती है कि नंगे पैर चलना मुश्किल होने लगता है। गर्मी से गरीब बस्तियों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती है। वे दिनभर बिना जूता-चप्पल पहने इधर-उधर घूमते रहते हैं।
स्नेह चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गरीब बच्चों में चप्पल बांटकर उन्हें गर्मी से बचाने का प्रयास किया गया। अध्यक्ष स्वातीबेन ने बताया कि हम ट्रस्ट के सदस्यों के साथ तापी नदी के किनारे लंका विजय घाट के आसपास बनी झोपड़ियों में गए थे, तो वहां बच्चे बिना चप्पल के धूप में टहलते हुए दिखाई दिए। हमने बच्चों में चप्पल बांटने की योजना बनाई। बच्चे चप्पल पाने के बाद बहुत खुश दिखाई दिए। धूप में चप्पल पहन कर घूमने से बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments