वडोदरा। राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है, वहीं रूपाला के पक्ष में वडोदरा के भाजपा नगर सेवक कल्पेश पटेल के सोशल मीडिया में पोस्ट करने से एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है।
कल्पेश पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है- रूपाला के माफी मांगने के बावजूद, तमाशा करके अप्रत्यक्ष रूप से मोदी और हिन्दुओं के खिलाफ साजिश रचने वाली एक विशेष गिरोह को गुजरात की जनता को पहचानने की जरूरत है। यह विशेष गिरोह रूपाला नहीं बल्कि हिंदु और मोदीजी की वर्षों की मेहनत पर पानी फेरने आया है। जो सच्चे क्षत्रिय हैं वह हिंदु और मोदीजी के साथ हैं।

नगर सेवक ने पोस्ट डिलीट करके माफी मांगी

विवाद होने के बाद नगर सेवक ने पोस्ट को डिलीट करके माफी मांग ली है। उन्होंने माफी मांगने की दूसरी पोस्ट डाली है। जिसमें लिखा है- सोशल मीडिया में भूल से पोस्ट डाल दिया था। क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो इसका मुझे खेद है।