जयपुर। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया। गुजरात ने इसी के साथ अपनी तीसरी जीत दर्ज की। गुजरात इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि राजस्थान रॉयल्य अभी 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। राशिद खान ने आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा गुजरात के हक में पलट दिया। टीम को 18 ओवर के बाद 12 गेंदों पर 35 रन की जरूरत थी। राशिद खान दो गेंदों में दो रन और राहुल तेवतिया सात गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। पारी का 19वां ओवर कुलदीप सेन फेंकने आए जिन्होंने 20 रन दिए। इस ओवर में उन्होंने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए पांच गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। आवेश खान के खिलाफ पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा। अगली गेंद पर दो रन बनाए। अब टीम को चार गेंदों में नौ रनों की दरकार थी। आवेश के खिलाफ राशिद खान ने एक और चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा। तीसरा रन बनाने के चक्कर में तेवतिया रनआउट हो गए। गुजरात को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। नूर अहमद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे जबकि राशिद खान ने स्ट्राइक संभाली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन के लिए दमदार शॉट मारा और टीम को जीत दिलाई।