अलीगढ़। रेलवे स्टेशन के सामने तीन मंजिला रोशनी होटल में लगी भीषण आग में एक युवक की जलकर मौत हो गई। होटल में धमाके के साथ गैस सिलिंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। हाेटल में लगी आग ने आसपास की पांच दुकानों को भी चपेट में लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
होटल के मालिक शकील अहमद बताए जाते हैं। तीन मंजिला रोशनी होटल के ऊपरी दो मंजिल पर 10 कमरे और बाहर पांच दुकानें हैं। संदीप गुप्ता नामक व्यक्ति ने होटल में दो दिन के लिए एक कमरा बुक किया था। संदीप के कमरे में जाते ही धुआं होने लगा और अचानक आग लग गई। होटल के कर्मचारियों ने दूसरे कमरों में ठहरे लोगों को तुरंत बाहर निकाल दिया। इसी बीच संदीप दोबारा अपना सामान लेने कमरे में गया था और वापस लौटकर नहीं आया। दमकलकर्मी जब कमरे में पहुंचे तो संदीप एक कोने में बेहोश पड़ा था। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आग से होटल के बाहर बनी दुकानें भी जल गई। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।