चंडीगढ़। यहां के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर में बेहद रोमांचक था। पंजाब को जीत के लिए अंतिम छह गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी। शशांक के नाबाद 46 और आशुतोष शर्मा के नाबाद 33 रनों की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। हैदराबाद की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में छठे स्थान पर है।