सूरत। डिप्टी कलेक्टर बताकर 12.38 लाख रुपए की ठगी करने वाली व्यारा की हेतल चौधरी और उसके प्रेमी को पुलिस ने अंबाजी के पास से गिरफ्तार किया है। व्यारा, नवसारी और सूरत में अनेक लोगों को ठगने वाली हेतल चौधरी मान दरवाजा में स्थित चामुंडा ज्वेलर्स में गहने खरीदने गई थी। 12.38 लाख रुपए के गहने खरीदने के बाद हेतल चौधरी ने खुद को गांधीनगर का डिप्टी कलेक्टर बताते हुए दुकानदार को पेमेंट के बदले में चेक दिया था। चेक अकाउंट में जमा करने के बाद रिटर्न हो गया था। इसके बाद ज्वेलर्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि लंबे हनुमान रोड पर राधाकृष्ण मंदिर के पास शुभलक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाली लाखाभाई रबारी की मान दरवाजा में चामुंडा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गत 31 मार्च को हेतल कुमारी संजय पटेल दुकान में गहने खरीदने आई थी। हेतल ने 12लाख, 38हजार, 310 रुपए के गहने खरीदने के बाद चेक दिया था। लाखाभाई ने चेक अकाउंट में जमा किया तो रिटर्न हो गया। इसके बाद सलाबतपुरा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताने वाली हेतल चौधरी को गिरफ्तार करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।