वडोदरा। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को 51 शक्तिपीठ में से एक पावागढ़ में कालिका मां का दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की ओर से नवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग की ओर से पावागढ़ के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं। दर्शनार्थियों के लिए सुबह मंदिर के पट खोेल दिए गए। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में यहां लाखों भक्त मां का दर्शन करने के लिए आते हैं।