” मैं अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हूं और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। मैं बताना चाहूत हूं कि मुझे बलिदान होने के लिए मजबूर मत करो। मैं समाज के लिए शहीद होने हो तैयार हूं, लेकिन अगर शेखावत के शहीद होने की बारी आई तो भाजपा को हमेशा के लिए सत्ता भूलनी पड़ेगी। मुझे कमलम् तक जाने दो और वहां तक रास्ता साफ करो, हम कोई रुकावट नहीं चाहते।’
अहमदाबाद एयरपोर्ट से करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उपरोक्त बाते कह रहे हैं। इसी बीच खबर यह आ रही है कि राज शेखावत को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है।
पुरुषोत्तम रुपाला के बयान को लेकर प्रदेशभर में विरोध हो रहा है। सोमवार को क्षत्रिय समाज ने गांधीनगर में भाजपा कार्यालय “कमलम्’ का घेराव किया। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत भी प्रदर्शन में शामिल होने कमलम् आ रहे थे।
उधर- जौहर करने की धमकी देने वाली प्रज्ञाबा झाला तीन दिन से नजरबंद
प्रज्ञाबा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने रुपाला पर जल्द कोई निर्णय न लिए जाने पर जौहर करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने प्रज्ञाबा झाला को तीन दिनों से नजरबंद किए हुए है। पुरुषोत्तम रुपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सुरेन्द्रनगर में पाटीदार समाज रूपाला के समर्थन में आगे आया है। उनके समर्थन में जग-जगह बैनर लगे हैं।