मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है, जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब इंडी गठबंधन की केंद्र में सरकार रही उन्होंने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका और महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही। पीएम मोदी ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। यह कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती। पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं। आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है।