अहमदाबाद। अप्रैल की शुरुआत में छह दिनों में स्वाइन फ्लू के 49 मामले सामने आए हैं। बढ़ती गर्मी के साथ दस्त और उल्टी के 331 मामले सामने आए हैं। अमराईवाड़ी, वटवा और दाणीलिमडा में हैजा का एक-एक मामला सामने आया है। अहमदाबाद में पिछले महीने स्वाइन फ्लू के 232 मामले सामने आए थे। अप्रैल में अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं। जलजनित बीमारी के 68 मामले और पीलिया के 46 मामले सामने आए हैं। मनपा के स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमराईवाड़ी, वटवा और दाणीलिमडा में हैजा का एक-एक मामला सामने आने के बाद झुग्गी-झोपड़ी या चाल में गहन जांच शुरू कर दी गई है। बर्फ के गोले के अलावा गन्ने के रस सहित अन्य सामान बेचने वाले स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर नमूने लिए जा रहे हैं। अप्रैल में 1474 पानी के नमूने बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए लिए गए, इनमें से 38 नमूने अनफिट पाए गए हैं। छह दिन में 164 सैंपलों की क्लोरीन रिपोर्ट आई है। डेंगू के छह और मलेरिया के तीन मामले सामने आए।
बता दें, इस साल जनवरी से अप्रैल तक शहर में स्वाइन फ्लू के कुल 430 मामले सामने आए हैं। अप्रैल में स्वाइन फ्लू के 49 केस पाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक पश्चिम जोन में 17 केस हैं। उत्तर जोन में 11, उत्तर-पश्चिम में 10, मध्य जोन में 6, पूर्व में 4 और दक्षिण-पश्चिम जोन में स्वाइन फ्लू के एक-एक केस दर्ज हुए हैं।